Monday, February 24, 2025

दिल्ली में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं


नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि रात भर चले ऑपरेशन में आग पर काबू पाने के लिए 29 दमकल गाड़ियों की जरूरत पड़ी।

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सेक्टर -1, बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने के बारे में कॉल शनिवार रात 10:14 बजे प्राप्त हुई।

गर्ग ने कहा, “कॉल पर कार्रवाई करते हुए, दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कुल 29 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।”

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

आग फैक्ट्री के बेसमेंट में जूते के गोदाम में लगी थी। इमारत में बेसमेंट, ग्राउंड प्लस दो मंजिलें हैं और इसका क्षेत्रफल 150 वर्ग मीटर है। गर्ग ने कहा कि आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

–आईएएनएस

एसकेपी


Related Articles

Latest News