Friday, November 8, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : मांडवी में पकड़ी गई 2.80 करोड़ रुपये से भरी एक वैन


मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इस बीच, महाराष्ट्र पुलिस भी एक्शन मोड में काम कर रही है। मांडवी पुलिस ने गुरुवार को 2 करोड़ 80 लाख रुपये से भरी एक वैन को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि मांडवी पुलिस ने कनेर चौकी चेक पोस्ट के पास से वैन को पकड़ा है। वैन के कर्मचारियों के मुताबिक, गाड़ी में कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये कैश हैं।

दरअसल, मांडवी पुलिस गुरुवार को चेकिंग कर रही थी, इस दौरान पुलिस ने वैन में रखे कैश के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी मांगी, लेकिन वह इस बारे में पुलिस को सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद मांडवी पुलिस ने चुनाव आयोग की टीम को सूचना दी और वैन में रखे 2 करोड़ 80 लाख रुपये को जब्त कर लिया।

वहीं, जब वैन के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सारा कैश एटीएम में भरने के लिए लेकर जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि यह वैन सीएमएस कंपनी की है और रोजाना इसमें कैश लेकर जाते हैं, जिसे अलग-अलग बैंकों के एटीएम में ट्रांसफर किया जाता है।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अक्टूबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, “महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, पिछली बार की तुलना में इस बार भी पीडब्ल्यूडी और महिलाओं से संचालित बूथ रहेंगे।”

–आईएएनएस

एफएम/एबीएम


Related Articles

Latest News