कोलकाता। मालदा व मुर्शिदाबाद जिलों में चुनावी हिंसा के लंबे इतिहास को देखते हुए बंगाल में लोकसभा (लोस) चुनाव का तीसरा चरण चुनाव आयोग के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। इस चरण के लिए बेहद तगड़े इंतजाम किए हैं। आज सुबह 9 बजे तक राज्य में 14.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। मालदा उत्तर में 15.33 प्रतिशत, मालदा दक्षिण में 16.30 प्रतिशत, जंगीपुर में 16.95 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 14.87 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, भगवानगोला में विधानसभा उप चुनाव हो रहा है। यहां 13 प्रतिशत मतदान हुआ।