नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर यूपी के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया है। यूपी के मंत्री के बयान पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने प्रतिक्रिया दी है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देखिए यह नया भारत है, विकसित भारत है। सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ हम चलते हैं। होली-दीपावली ऐसा त्योहार है, जिसे सब मिलकर मनाते हैं। अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या है, तो उसे अपने हिसाब से सावधानी बरतनी चाहिए। होली साल में एक बार ही आती है और यह रंगों का त्योहार है, जो सभी को खुशियां देता है। लोग इसे बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाते हैं। एनडीएमसी भी होली के त्योहार को लेकर विशेष गतिविधियों के साथ आपके सामने आएगी।
दिल्ली में जलभराव और पानी की आपूर्ति को लेकर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एमसीडी और यहां तक कि जल बोर्ड के अंतर्गत आने वाले नालों की कई वर्षों से सफाई नहीं की गई थी। अब हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। एनडीएमसी के लिए हमने समर एक्शन प्लान बनाया है। एनडीएमसी के सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई की जा रही है। वर्षा जल संचयन के माध्यम से भूजल स्तर को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करके जलभराव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली में 34 कलस्टर हैं। हम लोग यहां पर जल पहुंचाने के लिए 9 हजार से ज्यादा कनेक्शन देने वाले हैं। पानी लीकेज समस्या का भी समाधान करने का काम कर रहे हैं। टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। अगर किसी को लगता है कि कहीं पर पानी की दिक्कत है तो वह इस पर सूचना दें। तुरंत प्रभाव से पानी की समस्या को दूर की जाएगी।
तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलने के मुद्दे पर कुलजीत चहल ने कहा कि इस तरह के जब फैसले लिए जाते हैं तो जरूर आपके सामने लाए जाएंगे।
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम