Wednesday, November 13, 2024

जानिए, क्या है सुभद्रा योजना, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ


भुवनेश्वर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के खास मौके पर ओडिशा दौरे के दौरान भूवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुभद्रा योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

इस स्कीम के तहत महिलाओं को सालाना दो किस्त में 5000-5000 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से 21 से 60 साल की महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान है। सुभद्रा योजना का संचालन राज्य सरकार की तरफ से अगले पांच साल तक किया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है।

इस योजना का लाभ ओडिशा की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। इसका लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं है। अगर किसी महिला की पारिवारिक आय इससे ज्यादा है, तो उसे इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

सुभद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि महिलाओं को महिला दिवस सहित अन्य खास मौकों पर उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। राज्य की एक करोड़ से भी अधिक महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। पांच साल तक इस स्कीम की राशि महिलाओं को मिलती रहेगी। पिछले महीने ही इस योजना के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जारी किया था।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। जिसका पालन करते हुए आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा, अगर आप ऑफलाइन इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन करना होगा। सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो, आवासीय प्रमाण, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।

वहीं लाभार्थियों ने भी इस स्कीम को लेकर खुशी जाहिर की है।

–आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी


Related Articles

Latest News