मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। ‘केजीएफ’ स्टार यश ने पत्नी राधिका को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। यश ने राधिका के लिए ‘जोतेयाली जोतेयाली’ गाना गाया, जिसकी झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिखाई। वीडियो में यश भीड़ से भरे एक हॉल में पत्नी राधिका के लिए गाना गाते नजर आए।
राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यश गाना गाते नजर आए। यश के दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन की दर्शकों ने खूब सराहना की। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने के बाद यश मंच से नीचे उतरे और राधिका के साथ भीड़ में शामिल हो गए।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन में लिखा, “हमारा गाना ‘जोतेयाली जोतेयाली’। मेरी धड़कन अभी भी तेज है।”
बता दें कि यश और राधिका की पहली मुलाकात साल 2004 में आए एक कन्नड़ शो ‘नंदागोकुल’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, राधिका ने शूटिंग के दौरान उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि यश का रवैया सही नहीं है। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और साथ में कई प्रोजेक्ट में काम भी किया, जिसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज रामचारी’ के साथ अन्य नाम भी शामिल है।
धीरे-धीरे यश और राधिका की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 9 दिसंबर 2016 में शादी कर ली। यश और राधिका को दो बच्चे हैं। जोड़े ने बेटी का नाम आयरा और बेटे का नाम यथर्व रखा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों में होगा। ‘टॉक्सिक’ गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ड्रग कार्टेल की अंधेरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में पावर, प्रेम और विश्वासघात सब का मिश्रण है।
इसके अलावा, यश के पास अभिनेता रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ फिल्म ‘रामायण’ भी है। जानकारी के अनुसार नितेश तिवारी की फिल्म में यश लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी