बेंगलुरु, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि अभिनेता ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के मंच से कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस मामले पर देशभर में कई लोग अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायत प्रशांत मेथल नामक वकील ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि रणवीर सिंह ने मंच पर चावुंडी दैव और पारंपरिक दैव पूजा का अपमान किया है। मामले पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने इस घटना की कानूनी जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर में लिखा गया है कि रणवीर सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की तीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पहली धारा सार्वजनिक शांति और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने से जुड़ी है। दूसरी धारा जानबूझकर किसी धर्म या आस्था का अपमान करने के लिए है। तीसरी धारा उन शब्दों, हरकतों और इशारों पर लागू होती है, जिनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना होता है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि चावुंडी दैव कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में पूजनीय संरक्षक देवता हैं, जो दिव्य स्त्री शक्ति का प्रतीक हैं। रणवीर सिंह ने फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के एक भावनात्मक सीन का एक्ट मंच पर किया था। यह सीन चावुंडी दैव के सम्मान से जुड़ा था। शिकायतकर्ता का दावा है कि अभिनेता से अनुरोध किया गया था कि वे यह सीन मंच पर न करें, इसके बावजूद उन्होंने ये एक्ट किया और देवता को भूत कहा।
शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर सिंह की हरकत जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण थी। उनका मकसद लाखों हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था। इस हरकत से समाज में धार्मिक आधार पर नफरत फैलने का खतरा है।
शिकायत में बताया गया है कि चावुंडी दैव को भूत कहना निंदनीय और अपमानजनक है। ऐसा बयान हिंदू धर्म की परंपराओं और श्रद्धाओं का गंभीर अपमान माना जाता है। शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि चावुंडी दैव उनके परिवार के कुलदेवता हैं और उन्होंने बचपन से उनकी पूजा की है।
–आईएएनएस
पीके/वीसी
