Sunday, February 23, 2025

करण जौहर ने 'कल हो ना हो' टाइटल ट्रैक के लिए सोनू निगम, शंकर-एहसान-लोय और जावेद अख्तर का जताया आभार


हैदराबाद, 8 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक गानों में से एक ‘कल हो ना हो’ के टाइटल ट्रैक को याद किया।

बुधवार को, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके प्रोडक्शन से संबंधित फिल्मों के अलग-अलग सीन शामिल थे। बैकग्राउंड में ‘कल हो ना हो’ का टाइटल ट्रैक प्ले हो रहा था।

करण जौहर ने गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर, सिंगर सोनू निगम और कंपोजर शंकर, एहसान तथा लॉय का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “धर्मा प्रोडक्शन का एक गाना जो कई वजहों से मेरे लिए हमेशा पर्सनल रहेगा। हमें यह जबरदस्त धुन देने के लिए मैं हमेशा जावेद साहब, शंकर, एहसान, लॉय और सोनू का आभारी रहूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “एक गाना जो आशा… प्यार… और नुकसान के बारे में है… यह जितना टूटे हुए दिल के लिए है उतना ही उम्मीद भरे रोमांस के लिए भी है। भावनाओं की सीमा से परे जाना इसे सुखदायक ऑडियो बनाता है। इमोशन्स यूनिवर्सल हैं और यहां हमारी फिल्मों के कुछ मोमेंट हैं, जिनसे उम्मीद है कि उन्होंने लोगों को प्रभावित किया होगा।”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Related Articles

Latest News