कानपुर : बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से सस्ते दाम पर गांजा लाकर यहां पर फुटकर में दस गुना महंगी दरों पर बेचने वाले दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम व फजलगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों से करीब 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पकड़े गए एक गांजा तस्कर पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास समेत 18 मुकदमे दर्ज हैं।