Wednesday, January 14, 2026

मकर संक्रांति पर काजल राघवानी का 'सर्प प्रेम', कोबरा का लिया आशीर्वाद


मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और हर छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती हैं।

मकर संक्रांति के मौके पर काजल को बनारस में पवित्र स्नान और बोटिंग का मजा लेते हुए देखा गया, लेकिन इसी बीच अभिनेत्री ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर शरीर में सिहरन पैदा हो सकती है।

काजल को कोबरा के साथ खेलते हुए देखा गया। काजल राघवानी मकर संक्रांति के मौके पर बनारस पहुंचीं और काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए। दर्शन के साथ काजल को कोबरा सांप के साथ खेलते देखा गया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वे हाथ में कोबरा लिए दिख रही हैं। कोबरा अभिनेत्री के हाथों पर रेंग रहा है, लेकिन काजल बिल्कुल भी डर नहीं रही हैं, बल्कि उसे सहला रही हैं।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, सपना सच हो गया। मेरे दिल में जो भावनाएं हैं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपके साथ होने से मैं धन्य महसूस कर रही हूं। मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी, महादेव।

काजल राघवानी महादेव को अपना सबकुछ मानती हैं, और यही वजह है कि वे कोबरा को भी भगवान शिव का रूप मानती हैं। वासुकी नाग को भगवान शिव ने समुद्र मंथन के बाद अपने गले में आभूषण की तरह अलंकृत किया था। इस वजह से देशभर में कोबरा को भगवान शिव के रूप में ही पूजा जाता है।

इससे पहले काजल ने बनारस के अस्सी घाट से वीडियो पोस्ट की थी और फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी। अभिनेत्री अपनी मां के साथ बनारस पहुंची और अस्सी घाट पर बोटिंग का मजा लिया।

पिछली बार काजल राघवानी को फिल्म ‘मैं कौन हूं’ में देखा गया था, जो छोटे गांवों में होने वाले तंत्र और काला जादू को दिखाती है। फिल्म के निर्माता मुरलीधर चतुर्वेदी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन मृत्युन्जय श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म पिछले साल 8 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है।

–आईएएनएस

पीएस/एबीएम


Related Articles

Latest News