मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्टर जिमी शेरगिल ने अपनी अपकमिंग सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के बारे में बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पहले बालाकोट पर फिल्में या सीरीज बनाई, उनका काम काफी सतही है, उन्होंने ठीक से रिसर्च नहीं किया।
जिमी ने कहा, “जिन्होंने ऐसी फिल्में या सीरीज बनाई हैं, वो केवल सतह को छू कर निकल गए, लेकिन ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के साथ हम इसमें गहराई से उतरे हैं।”
‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ में लारा दत्ता, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी और प्रसन्ना हैं।
वेब सीरीज दर्शकों को बालाकोट जैसे बड़े डिफेंस ऑपरेशन को दिखाती है।
जिमी ने कहा: “ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि दर्शकों ने इसका आनंद लिया है, और हमें विश्वास है कि सीरीज लोगों को सीट से बांधे रखेगी।”
यह सीरीज 25 अप्रैल से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी