Thursday, November 7, 2024

आम जनता के लिए वरदान बना जन औषधि केंद्र, कम कीमत पर खरीद पा रहे दवाएं


मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से न सिर्फ लोगों को आर्थिक रूप से लाभ हो रहा है बल्कि उन्हें रोजगार भी मिल पा रहा है। मुंबई के मलाड में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से लोगों को सस्ती दवाएं आसानी से मिल पा रही हैं।

ग्राहक महेश कुमार ने बताया कि उन्हें जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाएं मिल रही हैं, जबकि निजी मेडिकल स्टोर पर दवाएं महंगी मिलती हैं। उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने देश की आम जनता और गरीबों के बारे में सोचा। जो दवाएं दूसरे मेडिकल स्टोर पर महंगी मिलती हैं, वही यहां सस्ती पड़ती हैं।

फार्मा कर्मचारी शैलेंद्र यादव ने कहा कि जन औषधि केंद्र से हर तबके के लोग दवाई खरीदते हैं। चाहे वह आम जनता हो या फिर अमीर व्यक्ति। दूसरे मेडिकल स्टोर की तुलना में यहां दवाओं के दाम काफी कम हैं।

ग्राहक चिराग ने कहा कि जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। जिस ब्रांडेड दवा की कीमत 400 से 500 रुपये के बीच है, वही यहां 200 रुपये की मिलती है। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए एक अच्छी योजना शुरू की है, जिससे हमें काफी राहत है। साथ ही आर्थिक रूप से भी काफी लाभ मिल रहा है।

ग्राहक दिलीप मकवाना ने बताया कि इस केंद्र पर मिलने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं पिछले एक साल से दिल की दवा इसी केंद्र से खरीदता आ रहा हूं, जिससे मुझे काफी लाभ हो रहा है। निजी मेडिकल स्टोर की तुलना में यहां से दवा खरीदने पर 60 से 70 फीसदी की बचत हो जाती है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, कैल्शियम, विटामिन, कैंसर, इंसुलिन, सिरिंज समेत अन्य दवाएं 80 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं। इस योजना से आम जनता को आर्थिक रूप से काफी लाभ हो रहा है।

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे


Related Articles

Latest News