Sunday, February 23, 2025

कमजोर वैश्विक रुझानों से जूझ रहे हैं भारतीय शेयर बाजार


मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बुधवार को कहा कि सकारात्मक विनिर्माण पीएमआई डेटा और चौथी तिमाही के परिणामों से उम्मीद के कारण भारतीय बाजार कमजोर वैश्विक रुझानों से लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, आने वाले कुछ दिनों में बाजार में उछाल आने की संभावना है।

इस बीच, मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने जून में अमेरिकी फेड दर में कटौती पर संदेह पैदा कर दिया है। बाजार को उम्मीद थी कि दर में कटौती होगी।

बुधवार देर रात होने वाले यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर भी बाजार नजर बनाए हुए है। नायर ने कहा, उनके बयान से वैश्विक बाजार में राहत लौट सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी में पूरे दिन उतार-चढ़ाव बना रहा। इसके बावजूद, सेंटीमेंट्स मजबूत बने हुए हैं।

बुधवार को सेंसेक्स 27.09 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 73,876.82 पर, जबकि निफ्टी 18.60 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,434.65 पर बंद हुआ।

–आईएएनएस

एसकेपी/


Related Articles

Latest News