Monday, July 1, 2024

भारतीय रेलवे ने बनाया एक और कीर्तिमान, ट्रैक नवीनीकरण में दोहरे अंक में दर्ज की गई वृद्धि


नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ट्रैक नवीनीकरण में पिछले वर्ष की तुलना में 13.8% की वृद्धि दर्ज की है।

आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-2023 में रेलवे ने 5,227 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) का नवीनीकरण किया। जबकि, 2023-2024 में नवीनीकरण 5,950 टीकेएम तक पहुंच गया।

भारतीय रेलवे आकार के हिसाब से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी परियोजना है। इसके रनिंग ट्रैक की लंबाई 1,04,647 किमी और रूट की लंबाई 68,426 किमी है। 60,451 किमी नेटवर्क विद्युतीकृत है।

1.2 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के साथ, रेलवे दुनिया का नौवां सबसे बड़ा कर्मचारियों वाला और भारत में दूसरा सबसे बड़ा कर्मचारियों वाला संस्थान है।

इसके साथ ही बता दें कि भारतीय रेलवे 44,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर अगले 5 वर्षों में सुरक्षा और ट्रेन दुर्घटना से लोगों की रक्षा के लिए ‘कवच’ प्रणाली भी तैनात करेगा।

यात्रा के दौरान यात्रियों को सस्ती औषधि मिले, इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जहां लोगों को सस्ती दवाईयां मिल भी रही हैं। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर 61 और जन औषधि केंद्र खोलने का काम चल रहा है।

–आईएएनएस

जीकेटी/


Related Articles

Latest News