ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च (आईएएनएस)। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित द्वितीय इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और पहले साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आगाज 17 से 26 मार्च तक हो रहा है। इस प्रतियोगिता में 25 अलग-अलग देशों के लोग ग्रेटर नोएडा में पहुंचेंगे। इसको लेकर शनिवार को सांसद, विधायक और भाजपा प्रवक्ता जानकारी साझा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास, ग्रेटर नोएडा में दोपहर 1 बजे एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांसद डॉ. महेश शर्मा, भाजपा प्रवक्ता एवं सॉफ्ट टेनिस से जुड़े राकेश त्रिपाठी, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक और विधायक तेजपाल नगर उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाले आयोजकों ने बताया है कि प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 25 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 17 से 26 मार्च तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में लगभग 250 एथलीट 25 देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो भारत में सॉफ्ट टेनिस खेल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। सॉफ्ट टेनिस के इस खेल में भारत की भी कई उपलब्धियां शामिल हैं।
सॉफ्ट टेनिस के इतिहास के मुताबिक 1864 में जापान से शुरू हुए इस खेल को आज 64 देशों में खेला जाता है। भारत ने इस खेल में शानदार प्रदर्शन किया है। 2024 वर्ल्ड चैंपियनशिप (कोरिया) में भारत ने मिश्रित युगल में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की तनुश्री पांडे ने 2024 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (चीन) में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया।
उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और प्रतिष्ठित लक्ष्मण अवार्ड और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित हुए हैं। इनमें लक्ष्मण अवार्ड विजेता अतुल श्री पटेल, कमलेश शुक्ला, शनैश मणि मिश्रा, श्रेयांस कुमार शामिल हैं। जबकि रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड विजेता में मेघा सरस्वत, सिमरन भारती, योगिता कुमारी, नमिता सेठ, मरयम खान शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता ने भारत को सॉफ्ट टेनिस के वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति दिलाई है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस