कोप्पल, (कर्नाटक) 2 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक चौंकाने वाली घटना में कुछ युवकों ने एक दृष्टिबाधित बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी जला दी और उन्हें ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
युवकों ने पीड़ित को लिफ्ट देने के बहाने यह कृत्य किय।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महबूबनगर निवासी 65 वर्षीय हुसैन साब हैं। फिलहाल उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह घटना 25 नवंबर को गंगावती शहर में सिद्दीकीरी रेलवे ब्रिज के पास हुई जब वो देर रात होसपेट से गंगावती लौट रहे थे।
वह ऑटो का इंतजार कर रहे थे तभी आरोपी बाइक पर आए और लिफ्ट देने के बहाने उन्हें जबरदस्ती अपने वाहन पर ले गए।
फिर वे उन्हें रेलवे पुल के नीचे ले गए, उनकी दाढ़ी जला दी और उन्हें ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया।
युवकों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट कर पैसे लूट लिए और चले गए। मजबूरन उन्हें रेलवे पुल के नीचे रात गुजारनी पड़ी।
सुबह चरवाहों की नजर उन पर पड़ी और वे उन्हें उनके घर तक ले गए।
इस संबंध में हुसैन साब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ।
कोप्पल की एसपी यशोदा वंटागोडी ने घटनास्थल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि आरोपियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।
आगे की जांच जारी है।
–आईएएनएस
एसकेपी