Wednesday, March 12, 2025

'अबू आजमी में मन से आया होगा सुधार', अबू के 'एक्स' पोस्ट पर भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का जवाब


मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ कर विवादों में आए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। अबू आजमी ने एक्स पर छत्रपति संभाजी महाराज को फोटो पोस्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, स्वराज्य के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा एवं वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। संभाजी महाराज को लेकर अबू आजमी के पोस्ट पर भाजपा विधायक अतुल भातखलकर की प्रतिक्रिया आई है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनका यह पोस्ट मन से आया है। उनमें सुधार हो रहा है और यह जारी रहना चाहिए।

महाराष्ट्र विधानसभा में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण होता है। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के संबंध में, मैंने सदन में यह मुद्दा उठाया है। इस दौरान मैंने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए फैसले का हवाला भी दिया था। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में मेरे सवाल के जवाब पर मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि जो भी कोर्ट के आदेश की अवहेलना करेगा उस पर मुंबई पुलिस एक्ट के तहत करवाई की जाएगी। नियम का पालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारियों की होगी।

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के बुर्का वाले बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उत्तर प्रदेश के मंत्री ने क्या कहा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं की होली से किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। होली का पर्व धूमधाम से मिलकर मनाना चाहिए। होली या फिर किसी भी त्योहार से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News