Wednesday, March 19, 2025

इम्तियाज अली ने बताया, 'अमर सिंह चमकीला’ के लिए दिलजीत दोसांझ का चुनाव क्यों किया


मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को क्यों चुना। अली ने दोसांझ को लाइव परफॉर्मर बताया और कहा कि उनमें कमाल की ऊर्जा है।

अली ने कोमल नाहटा के गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर फिल्म और अभिनेता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के संगीत, सीन्स और खासकर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के गाए गए गीतों को बहुत ही बारीकी से तैयार किया। चमकीला के मूल गीतों को फिल्माने के बारे में पूछे जाने पर अली ने बताया कि कैसे वह लाइव परफॉर्मेस से प्रेरित हुए।

उन्होंने कहा, ” मैं चमकीला के वीडियो देखता था, जो आप अभी भी यूट्यूब पर देख सकते हैं। उन्होंने गायन शैली को बदल दिया, जो हर तरह से शानदार रहा। अली ने बताया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए विशेष रूप से दिलजीत को क्यों चुना।

उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ को इसलिए लेना चाहता था क्योंकि वह एक लाइव परफॉर्मर हैं। दोसांझ को पता है कि जब आप लाइव प्रस्तुति देते हैं तो किस तरह की एनर्जी लानी होती है और वह उसी हिसाब से बदल जाते हैं। फिल्म में भी वह अपने किरदार में ढल गए और उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है। उन्होंने चमकीला के किरदार को बखूबी निभाया।”

‘अमर सिंह चमकीला’ संगीतकार अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित फिल्म है। इम्तियाज अली की ‘जूल्स’ शॉर्ट फिल्म ‘माई मेलबर्न’ संकलन में शामिल है, जो रिलीज के लिए तैयार है।

‘माई मेलबर्न’ में कुल चार कहानियां हैं, जो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में हुई सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। यह फिल्म विविधता, लिंग भेद, नस्ल भेद जैसे विषयों पर रोशनी डालती है। फिल्म का निर्देशन भारतीय फिल्म निर्माताओं ओनिर, रीमा दास, इम्तियाज अली और कबीर खान ने किया है।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Related Articles

Latest News