मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव 2026 के लिए जनता गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। इस दौरान कई फिल्म और संगीत जगत के मशहूर हस्तियों ने भी वोट डालकर नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
अभिनेत्री दिव्या दत्ता सुबह वोट डालने पहुंचीं और उन्होंने कहा, ”लोग अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें। घर से निकलकर वोट देना और नेताओं तक अपनी आवाज पहुंचाना लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अभी शहर के लिए सबसे जरूरी मुद्दा प्रदूषण है, जिसे हल करने के लिए सही चुनाव में सही उम्मीदवार का चुनाव करना महत्वपूर्ण है।”
हेमा मालिनी ने भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंची। उन्होंने कहा, “मुंबई के नागरिकों के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है और सभी को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान केंद्र पहुंचना चाहिए। अगर शहर में सुरक्षा, अच्छी हवा, गड्ढा-मुक्त सड़कें और प्रगति चाहिए तो इसके लिए सभी को वोट देकर जिम्मेदारी निभानी होगी।”
बीएमसी चुनाव में मतदान के बाद अभिनेता एजाज खान ने मतदान प्रक्रिया और शहर की समस्या पर बात की। उन्होंने कहा, ”सड़कों की मरम्मत और बार-बार खुदाई में सारा पैसा चला जाता है। इसलिए इस बार वोट डालना और सही उम्मीदवार का चुनाव करना बहुत जरूरी है।” उन्होंने खासतौर पर जेन-जी वोटरों से अपील की कि वे अपने संख्या बल का इस्तेमाल करें और उत्साह के साथ मतदान केंद्र आएं।
डायरेक्टर और अभिनेता आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने भी वोट डालने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”मतदान केंद्र पर व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है, लेकिन वोटिंग स्लिप की कमी की वजह से मतदाता समय लगाते हैं। लोगों का जोश देखकर खुशी हो रही है कि वे अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर हैं।”
संगीतकार विशाल डडलानी ने भी वोट डालने के बाद नागरिकों से अपील की कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ समय में शहर की हालत देखकर उम्मीद की जा सकती है कि जो भी जीतता है, वह समय पर चुनावी वादों को पूरा करेगा। अगर हम अपने शहर और देश के प्रति जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तो हालात वैसे ही बने रहेंगे। हवा और पानी की साफ-सफाई इंसानी जीवन के लिए बुनियादी आवश्यकता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”
एक्टर जुनैद खान ने कहा, ”सभी को मतदान करना चाहिए। केवल वोट डालकर ही शहर और समाज के लिए बदलाव लाया जा सकता है।”
गीतकार गुलजार ने भी मतदान केंद्र पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ”हम अपने वतन से जुड़े हैं, और आपका वोट इन जड़ों को मजबूत करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है, इसलिए इस फर्ज को जरूर निभाएं। मैं हमेशा लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अगर आप वोट नहीं देते, तो शिकायत करने का अधिकार भी खो देते हैं। सफर पर होने के बावजूद मैंने समय निकालकर वोट डाला।”
अभिनेता सुनील शेट्टी ने मतदान के बाद कहा, ”यह अब तक के सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक है। लोग अक्सर बीएमसी से समस्याओं की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन आज उन्हें वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मतदान शहर को बेहतर बनाने में सीधे योगदान देने का तरीका है।”
इस बार महाराष्ट्र में कुल 29 नगर निगमों के चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान हो रहा है और 3.48 करोड़ मतदाता अपने मत से 15,931 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे।
–आईएएनएस
पीके/वीसी
