मथुरा – श्रीकृष्ण जन्मभूमि की केशव वाटिका में होली की धूम, भगवान् श्रीकृष्ण की लीलाओं और ब्रज की होलियों का मंचन, फूलों की होली, लड्डूमार, लठ्ठमार, मयूर नृत्य, और चरकुला नृत्य का आलौकिक नजारा। होली में विशेषता है कि समूचे ब्रज में होने वाली होलियों की संपूर्ण झांकियां इस होली में देखने को मिलती है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के साथ होली का कार्यक्रम सकुशल मनाया गया।