Wednesday, January 14, 2026

बीबीएल: ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस की 3 रन से रोमांचक जीत


होबार्ट, 14 जनवरी (आईएएनएस)। ब्रिस्बेन हीट ने बेलेरिव ओवल में बुधवार को खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 35वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 3 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की।

इस मुकाबले के नतीजे का असर मेलबर्न रेनेगेड्स पर पड़ा है, जो अब खिताबी रेस से बाहर हो गई है। इस टीम से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स इस दौड़ से बाहर हो चुकी थीं। दूसरी ओर, होबार्ट हरिकेंस को इस हार से खास फर्क नहीं पड़ा है। यह टीम पहले ही क्वालीफायर्स में जगह बना चुकी थी। वहीं, 9 में से 5 मैच जीतकर ब्रिस्बेन हीट ने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

बुधवार को होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

इस टीम ने 46 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैट रेनशॉ ने नाथन मैकस्वीनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। रेनशॉ 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इस पारी में नाथन मैकस्वीनी ने 32 गेंदों में 7 चौकों के साथ 49 रन बनाए, जबकि मैक्स ब्रायंट ने 20 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से रिली मेरेडिथ ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नाथन एलिस और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। 26 के स्कोर तक 2 विकेट गंवाने के बाद ब्यू वेबस्टर ने बेन मैकडरमॉट के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 124 के स्कोर तक पहुंचाया।

ब्यू वेबस्टर 43 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैकडरमॉट ने 59 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

इनके अलावा, निखिल चौधरी ने 16 रन, जबकि मैथ्यू वेड ने 11 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम से जैवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, मैथ्यू कुहनेमैन ने 2 विकेट निकाले। माइकल नेसर, जमान खान और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News