Wednesday, January 14, 2026

‘वह थोड़ा देर से उठता है’, तेजस्वी यादव पर तेजप्रताप ने साधा निशाना


पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने आवास पर भव्य दही-चूड़ा भोज आयोजित किया। इसमें एनडीए सरकार में मंत्री से लेकर पूर्व सरकार के मंत्री भी पहुंचे। इस आयोजन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए। लेकिन, तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर सवाल उठे।

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने दही-चूड़ा भोज के अलावा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस से बातचीत की।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनशक्ति जनता दल की तरफ से हमने मकर संक्रांति के मौके पर एक शानदार एक दिन की दावत का आयोजन किया। चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के, हम हर जगह गए और सभी को इनवाइट किया। मेरे पिताजी आए, उन्होंने आशीर्वाद दिया और तबीयत ठीक न होने के बावजूद कुछ देर रुके। मुझे अच्छा लगा कि वे आए।

उन्होंने कहा कि एक पिता हमेशा अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद देते हैं, तो आशीर्वाद दिया।

तेजस्वी यादव की गैरहाजिरी पर तेजप्रताप ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने छोटे भाई को भी इनविटेशन भेजा है। वह थोड़ा देर से उठता है।

उन्होंने कहा कि मैंने दही-चूड़ा भोज को लेकर पक्ष-विपक्ष से सभी को न्योता दिया। अब आना या न आना उन पर निर्भर करता है। जो आए उन्होंने भोज का आनंद लिया, मुझे आशीर्वाद दिया।

तेजप्रताप ने कहा कि मैंने दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण सभी लोगों को दिया था। हिंदू परंपरा के साथ नए साल की शुरुआत हुई। कई लोग आए और कुछ नहीं आए, शायद वे बिजी थे, इसलिए नहीं आए।

तेज प्रताप यादव ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने बिहार में अपनी यात्रा को लेकर कहा कि बिहार में मुद्दे बेरोजगारी और शिक्षा हैं, ये मुख्य चिंताएं हैं। हम इन सभी मुद्दों को अपने एजेंडा में शामिल करके आगे बढ़ेंगे। हमारा लक्ष्य पूरी तरह से बदलाव लाना है, जिसके लिए हम बिहार में काम करेंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Related Articles

Latest News