Sunday, February 23, 2025

हरक सिंह रावत को आज दिल्ली में ईडी के समक्ष होना है पेश, लैंड स्कैम मामले में ईडी ने भेजा था समन


देहरादून,29फरवरी(आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को लैंड स्कैम मामले में आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश होना है। साथ ही उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को भी ईडी ने पेश होने के लिए समन भेजा है।

ईडी ने पाखरो सफारी घोटाले के मामले में उन्हें समान भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि वह ईडी के समक्ष पेश होंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है।

तीन हफ्ते पहले इसी मामले में ईडी ने हरक सिंह सहित 12 वन अधिकारियों के घरों के साथ:साथ कई अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। लेकिन ईडी को वहां फाइलों के अलावा कुछ नहीं मिला था।

आपको बता दें कि, जब हरक सिंह रावत बीजेपी की सरकार में वन मंत्री थे, तब कॉर्बेट के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी बनाने को लेकर उन्होंने आदेश दिए थे। इसी मामले में कई अनियमिताओं का आरोप लगा है, साथ ही हजारों की संख्या में पेड़ काटने का भी आरोप है।

इस मामले को लेकर उनके घर पर विजिलेंस ने भी छापा मारा था फिर सीबीआई जांच को लेकर कोर्ट ने आदेश दिया और फिर ईडी की भी एंट्री हुई।

ईडी ने इसी महीने की 7 तारीख को हरक के घर पर रेड की थी और कई दस्तावेज बरामद होने का दावा किया गया था। उसके बाद हरक को ईडी ने पूछताछ का नोटिस भेजा और आज उन्हें बुलाया गया है।

हरक के कुछ करीबियों को भी नोटिस गया है हरक की बहू अनुकृति गुसाईं को 7 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है।

–आईएएनएस

स्मिता/सीबीटी


Related Articles

Latest News