Tuesday, January 27, 2026

गुजरात: एटीएस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम, हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार


अहमदाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को नवसारी जिले से 22 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी के बाद कथित आतंकी साजिश के व्यापक सबूतों का खुलासा किया है।

आरोपी की पहचान फैजान शेख के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दुंडावाला गांव का रहने वाला है। वह पिछले चार वर्षों से नवसारी के जारकवाड़ इलाके में रह रहा था और दर्जी का काम करता था।

एटीएस को हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की तैयारियों के संबंध में खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद एजेंसी ने नवसारी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस के अनुसार, गोपनीय सूचनाओं से पता चला कि आरोपी ने आतंक फैलाने के उद्देश्य से चुनिंदा व्यक्तियों पर हमला करने और उनकी हत्या करने की साजिश रची थी और वह जिहाद और अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में भी शामिल था।

तकनीकी विश्लेषण और जांच के दौरान जांचकर्ताओं ने आरोपी द्वारा कथित तौर पर संचालित एक संदिग्ध इंस्टाग्राम खाते की पहचान की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन की डिजिटल जांच में जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाली बड़ी मात्रा में चरमपंथी सामग्री मिली।

इसके साथ ही कई व्यक्तियों की निशान लगी तस्वीरें भी मिलीं हैं, जिनको संभावित टारगेट के तौर पर लिया जा रहा है।

अधिकारियों ने अरबी और उर्दू में लिखे 29 पन्ने भी बरामद किए, जो एटीएस के अनुसार युवाओं को चरमपंथी विचारधारा से जोड़ने और गुमराह करने के उद्देश्य से थे।

ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस जब्त किए।

एटीएस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने लगभग छह महीने पहले उत्तर प्रदेश के एक अज्ञात व्यक्ति से हथियार और गोला-बारूद खरीदा था।

डीएसपी हर्ष उपाध्याय ने आईएएनएस को बताया कि फिलहाल, उसके द्वारा टारगेट व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। तकनीकी विश्लेषण पूरा होने में दो-तीन दिन लगेंगे।

–आईएएनएस

एमएस/


Related Articles

Latest News