Ghaziabad News: कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में कर्ज उतारने के लिए कारोबारी के रुपये हड़पकर लूट की कहानी रचने वाले एक आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर सात लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी ने उसे रुपये लेने के लिए भेजा था। ज्यादा पैसों को देखकर उसे लालच आ गया था।