Thursday, March 27, 2025

एमपी के अनूपपुर में सामूहिक बलात्कार, चार गिरफ्तार


भोपाल, 24 ​​मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दिनदहाड़े सामूहिक बलात्कार की एक भयावह घटना सामने आई है। राजेंद्रग्राम कॉलेज से घर लौट रही एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया

राजेंद्रग्राम पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने आईएएनएस को बताया, “यह घटना 22 मार्च को शाम छह बजे के आसपास हुई, जब युवती चीरबंद गेट के पास ऑटो से उतरी और कच्चे रास्ते से पैदल घर जा रही थी। सभी आरोपी पास में ही छिपे हुए थे और सभी ने अचानक से युवती पर हमला कर दिया, उसे घसीटा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।”

उन्होंने कहा, “जैसे ही इस अपराध के बारे में जानकारी मिली, पुलिस बल की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों का पकड़ने के बाद, मेडिकल जांच कराया गया। इसके बाद अदालत में पेश किया गया।

अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को अदालत के आदेशानुसार रीवा किशोर संरक्षण गृह भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, “पीड़िता ने बताया कि हेमराज सिंह उर्फ ​​कोशू और उसके तीन साथियों ने पुलिया के पास उस पर घात लगाकर हमला किया। हमलावरों ने उसका मुंह कपड़े से बंद करके उसे चुप करा दिया, फिर उसे घसीटकर सड़क किनारे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की। हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले उसे जान से मारने की धमकी भी दी।”

उन्होंने आगे बताया कि युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में सभी चार संदिग्धों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए लोगों की पहचान हेमराज सिंह (22) नेपाल सिंह (20), जितेंद्र कुमार उर्फ ​​जीतू (25) और एक नाबालिग के रूप में हुई है। ये सभी राजेंद्रग्राम पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अचलपुर के निवासी हैं।

मेडिकल जांच के बाद तीनों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया और अनूपपुर जिला जेल भेज दिया गया। नाबालिग को रीवा के बाल संरक्षण गृह में स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया। बीएनएस की धारा 87, 70 (1) और 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News