Wednesday, October 16, 2024

जाम्बिया में बस पलटने से चार लोगों की मौत, 29 घायल


लुसाका, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जाम्बिया की राजधानी लुसाका से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में काफू जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम चार लोग मारे गए और 29 अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

जाम्बिया पुलिस सेवा के प्रवक्ता राय हामूंगा ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के एक प्रमुख राजमार्ग पर उस समय हुई जब यात्रियों को ले जा रही एक सार्वजनिक बस पलट गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है।

जाम्बिया के चिसाम्बा जिले में सोमवार को भी एक दुर्घटना हुई थी जिसमें दो वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

जाम्बिया में होने वाली घातक सड़क दुर्घटनाएं मुख्य रूप से लापरवाही से वाहन चलाने, खराब सड़कों और ओवरलोडिंग के कारण होती हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Related Articles

Latest News