काशीपुर, 9 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम परिसर में 100 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए आवास की चाबी भी सौंपी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक से लेकर नगर निगम तक भव्य रोड शो किया। इस दौरान काशीपुरवासियों ने फूलों की वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम धामी ने भी लोगों पर फूलों की बारिश की और उनका उत्साह बढ़ाया। रोड शो के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, नगर निगम महापौर दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी उपस्थित थे।
सीएम धामी ने नगर निगम प्रांगण में 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में नगर निगम के विभिन्न कार्यों का विस्तार, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, पार्कों की स्थापना और अन्य विकासात्मक कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने काशीपुर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की। उन्होंने काशीपुर के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम के कार्यालय का विस्तार करने की बात की।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर जनहित में कई कार्य कर रहे हैं और इन योजनाओं से काशीपुर का विकास होगा। इन योजनाओं से काशीपुर की पहचान एक प्रमुख विकासशील शहर के रूप में होगी। इस दौरान उन्होंने काशीपुर के गिरीताल के सौंदर्यीकरण और पैदल और साइकिल ट्रैक के निर्माण की घोषणा भी की। इसके अलावा, उन्होंने जीजीआईसी काशीपुर को राज्य का सरकारी स्कूल बनाने की योजना का भी जिक्र किया।
सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के विकास के लिए कई प्रस्ताव रखे, जिसमें केवीआर से धनौरी और परमानंदपुर तक सड़कों का निर्माण, नगर निगम के 17 वार्डों में पार्क, सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था का निर्माण, काशीपुर में सर्किट हाउस का निर्माण और अन्य विकास कार्य शामिल थे।
नगर निगम महापौर दीपक बाली ने भी काशीपुर के विकास के लिए अपनी मांग रखी, जिनमें स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनरुद्धार, टांडा तिराहे पर प्रशासनिक कार्यालयों का निर्माण, गिरी सरोवर का सौंदर्यीकरण और जीजीआईसी काशीपुर को पूरी तरह से राज्य सरकारी स्कूल में बदलने की मांग शामिल थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज काशीपुर के विकास के लिए हमने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया है, जिनसे यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम काशीपुर को एक नई दिशा देने के लिए कार्य कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि काशीपुर का नामकरण इसके विकास कार्यों के साथ किया जाएगा और यह शहर भविष्य में एक आदर्श शहर के रूप में उभरेगा।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी