Monday, March 10, 2025

हरियाणा : चरखी दादरी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को दी श्रद्धांजलि


चरखी दादरी, 9 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को चरखी दादरी पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भूपेंद्र हुड्डा ने सतपाल सांगवान के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को सांत्वना दी। इस दौरान कांग्रेस के कई अन्य नेता और स्थानीय समर्थक भी मौजूद रहे।

सतपाल सांगवान हरियाणा की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता रहे हैं और उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। हुड्डा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि सांगवान ने समाज और राजनीति में अहम योगदान दिया था।

पूर्व सीएम ने कहा कि सांगवान साहब हमारे साथी थे और साथ में मंत्री भी रहे। वे बहुत ही सीधे और सुलझे हुए व्यक्ति थे। उन्होंने सारी उम्र समाज सेवा में लगा दी। वह दादरी के विकास में विशेष रूचि रखते थे। पूर्व सीएम ने कहा कि आज चरखी में जो विकास दिख रहा है, वह उनके द्वारा ही कराया गया है।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Related Articles

Latest News