Sunday, February 23, 2025

Economic Corridor: दिल्ली से धनबाद तक इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने से कई राज्यों को मिलेगी समृद्धि,

तीन दशक पहले जर्जर जीटी रोड सिर्फ सात मीटर चौड़ा था करीब 15 साल पहले सड़क को चार लेन किया गया। वर्ष 2011 में इसी सड़क को सिक्स लेन में परिवर्तित करने के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजना को स्वीकृति मिली। वाराणसी के राजातालाब से औरंगाबाद होते हुए चोरदहा (हजारी बाग) तक 13 साल से सिक्स लेन कार्य चल रहा है जो तीन महीने बाद पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Latest News