Sunday, February 23, 2025

आत्मनिर्भर राज्य के निर्माण के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी : मुख्यमंत्री धामी


टिहरी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो और चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी टिहरी लोकसभा क्षेत्र के थत्यूड़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थत्यूड़ ने ठान लिया है कि इस बार फिर से कमल को खिलाना है और टिहरी का विकास करना है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता इस बात से भली-भांति परिचित है कि सशक्त, समर्थ व आत्मनिर्भर राज्य के निर्माण के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। जनता जनार्दन का मिल रहा प्रचंड समर्थन इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार में प्रदेश का तीव्र विकास सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भाजपा सरकार बनने जा रही है।

–आईएएनएस

स्मिता/एबीएम


Related Articles

Latest News