Tuesday, January 13, 2026

इंसानियत और धैर्य पर दिव्या दत्ता का संदेश, "सबका हक बरकरार है"


मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं। वे अक्सर अपने पोस्ट्स के जरिए जीवन के गहरे मायने और महत्वपूर्ण संदेश शेयर करती रहती हैं।

दिव्या दत्ता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने सह-अस्तित्व पर गहरी बात की। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “अगर हम चाहें तो सब लोग एक साथ, एक ही जगह पर मिल-जुलकर रह सकते हैं। सबका हक बरकरार है, क्योंकि ऊपर वाले ने सबको समान अधिकार दिए हैं। अगर हम थोड़े धैर्य और सहनशीलता के साथ चीजों को संभालें तो हर समस्या का हल निकल सकता है।”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, “हम इंसान इस दुनिया में अकेले नहीं हैं। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि जो हमें पसंद है वही रहेगा और जो पसंद नहीं है उसे हटा देंगे। उम्मीद और दुआ है कि सब कुछ ठीक होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि अच्छा ही होगा।”

दिव्या दत्ता की यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दिव्या का यह संदेश है कि समाज में अलग-अलग विचारों, संस्कृतियों और जीवनशैलियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। उन्होंने सह-अस्तित्व की बात करके यह संदेश दिया है कि आपसी समझ, धैर्य और सम्मान से ही हम एक बेहतर समाज बन सकते हैं।

दिव्या दत्ता ने इस संदेश से एक बार फिर साबित किया कि वे सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और जागरूक इंसान भी हैं।

अभिनेत्री को पिछली बार फिल्म छावा में देखा गया था। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी। वहीं, अभिनेत्री की आगामी फिल्म की बात करें तो वह अर्जुन रामपाल के साथ ‘नास्तिक’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शैलेश वर्मा द्वारा किया गया है। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Related Articles

Latest News