Friday, March 14, 2025

होली और रमजान के पर्व को उत्साह के साथ मनाएं सभी लोग : दिलीप घोष


पश्चिम मिदनापुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने होली और रमजान के पर्व के एकसाथ मनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सभी लोग होली और रमजान को उत्साह के साथ मनाएं।

भाजपा नेता दिलीप घोष ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “कई सालों से भारत में होली, ईद, रमजान और मुहर्रम जैसे पवित्र त्योहार मिलकर मनाए जाते रहे हैं। यही देश की परंपरा है और सभी लोग अपना-अपना उत्सव धूमधाम के साथ मनाते रहे हैं। होली कोई धार्मिक त्योहार नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज का उत्सव है। रमजान के दौरान रोजा रखते और इफ्तार करते हैं, उन्हें पूरी श्रद्धा से ऐसा करना चाहिए और होली मनाने वालों को भी खुशी के साथ ऐसा करना चाहिए। मैं यही कहूंगा कि आज उत्सव का दिन है और इसे खुशी के साथ मनाएं।”

वक्फ बिल लागू करने और शाहीन बाग जैसे विरोध प्रदर्शन करने की धमकी देने वालों को भी उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वक्फ बिल संसद से पारित होगा, जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई और कुछ नहीं हो पाया। उसी तरह वक्फ बिल को पास किया जाएगा। वे सिर्फ राजनीति के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।”

भाजपा नेता दिलीप घोष ने आगे कहा, “भाजपा सही काम करती है और इसलिए देशभर में हमें जिताया गया है। अल्पसंख्यक समाज में परिवर्तन आ रहा है, उससे डरकर ही ऐसी बातें की जा रही हैं।”

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Related Articles

Latest News