Thursday, January 29, 2026

बेटे अव्यान को दीया मिर्जा ने सिखाया गांधीजी का पाठ, तस्वीरों में दिखी मां-बेटे की खास बॉन्डिंग


मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा अक्सर पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा, और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बोलती रहती हैं। गुरुवार को अभिनेत्री ने गांधीजी के विचारों से प्रेरित एक पोस्ट शेयर की।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें दीया अपने छोटे बेटे अव्यान के साथ नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में दीया अपने बेटे के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने खड़ी है, जो किसी म्यूजियम या स्मृति स्थल की झलक लग रही है। इतिहास, कला और वास्तुकला से घिरे इस माहौल में बच्चा सब कुछ ध्यान से देख और महसूस कर रहा है।

अभिनेत्री ने महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्य के संदेश को याद करते हुए बताया कि छोटी-छोटी कोमल कोशिशें भी दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट कर लिखा, “दुनिया को बदलने के लिए कभी-कभी बस एक हल्का झटका ही काफी होता है। महात्मा गांधी।”

उन्होंने लिखा, “इतिहास, कला और वास्तुकला के बीच खड़े होकर अपने बच्चे को सब कुछ ध्यान से महसूस करते हुए देखना। एक शांत सा पल, जो किसी प्रार्थना जैसा लगा। यही वे पल होते हैं, जो हमें सच में समृद्ध करते हैं। बिना जल्दी के ठहराव, साथ में उपजा आश्चर्य, हल्की सी हंसी और ऐसा प्यार जिसे शब्दों की जरूरत नहीं होती। अपने बेटे के साथ समय जैसे थम सा जाता है और उस ठहराव में, सबकुछ बिल्कुल सही लगने लगता है।”

यह पोस्ट दीया के प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रही है। कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि ऐसे पल ही जीवन की असली खुशी देते हैं।

दीया अभिनेत्री होने के साथ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सद्भावना राजदूत भी रह चुकी हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री कई सामाजिक कार्यों के लिए भी काम कर चुकी हैं।

अभिनेत्री की कई फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन में लगी हैं। अभिनेत्री साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म काफिर में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से अच्छी सराहना मिली थी।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Related Articles

Latest News