Monday, January 26, 2026

'धुरंधर' ने रचा इतिहास, प्रोपेगेंडा कहने वालों का कोई इलाज नहीं : विवेक रंजन अग्निहोत्री


मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर को शानदार फिल्म बताते हुए उन्होंने इसे प्रोपेगेंडा कहने वालों को करारा जवाब दिया।

उन्होंने ‘धुरंधर’ फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए इसे एक बेहद खास और असाधारण फिल्म बताया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विवेक रंजन का कहना है कि फिल्म हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करती नजर आई और इसकी क्वालिटी बेमिसाल है।

आईएएनएस से बातचीत में विवेक ने बताया, “धुरंधर एक बहुत ही अद्भुत फिल्म है। इसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म की क्वालिटी, हर डिपार्टमेंट में उसने एक्सेल किया है। निर्देशक आदित्य धर की भी मैं प्रशंसा करता हूं। जब मेरी आदित्य धर से बात हुई तो मैंने साफ कहा कि इस फिल्म की किसी दूसरी फिल्म से तुलना ही नहीं की जा सकती। ये अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन बनेगी।”

विवेक ने आगे कहा कि उन्हें आदित्य धर से खास लगाव है क्योंकि आदित्य कश्मीरी पंडित हैं और विवेक खुद इस मुद्दे से गहराई से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे दिल में आदित्य के लिए काफी प्यार है। ये एक अद्भुत फिल्म है और जो लोग इसको प्रोपेगेंडा कहते हैं, उनका काम ही कुछ न कुछ कहना है। हर हिट फिल्म के साथ ऐसा होता है। मुझसे ज्यादा कौन जानता है कि मेरी फिल्म आने से पहले ही लोग इसे प्रोपेगेंडा कह देते हैं।”

विवेक ने आगे कहा, “जिन लोगों को भारत का पार्टिशन ही प्रोपेगेंडा लगता है, उन्हें तो ये फिल्म प्रोपेगेंडा लगेगी ही। उनके पास कोई इलाज नहीं है।”

विवेक रंजन अग्निहोत्री खुद गंभीर मुद्दों पर कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को सामने ला चुके हैं। वहीं, ‘द बंगाल फाइल्स’ के जरिए पश्चिम बंगाल में हिंदू नरसंहार की स्थिति को सामने ला चुके हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Related Articles

Latest News