Saturday, March 15, 2025

फरवरी में लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का विकास अच्छा रहा


बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। चीन के लघु एवं मध्यम उद्यम संघ द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में लघु एवं मध्यम उद्यम विकास सूचकांक 89.8 रहा, जो जनवरी से 0.8 अंक अधिक था। इनमें उप-सूचकांक, उद्योग सूचकांक और क्षेत्रीय सूचकांक सभी में वृद्धि हुई।

चीन के लघु और मध्यम उद्यम संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष मा बिन ने कहा कि वसंत महोत्सव के बाद, कॉर्पोरेट उत्पादन और संचालन गतिविधियों में तेजी आई, कई स्थानीय सरकारों ने उच्च गुणवत्ता वाले विकास को पूरी तरह बढ़ावा दिया, छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों की आत्मविश्वास उम्मीदों और बाजार की मांग में काफी वृद्धि हुई और आर्थिक स्तर ऊपर की ओर बना रहा।

ध्यान देने योग्य है कि उप-सूचकांकों में समग्र रूप से वृद्धि हुई। फ़रवरी में, व्यापक आर्थिक भावना सूचकांक, व्यापक व्यापार सूचकांक, बाजार सूचकांक, लागत सूचकांक, श्रम सूचकांक और इनपुट सूचकांक में वृद्धि जारी रही, जो जनवरी से क्रमशः 0.5 अंक, 1.1 अंक, 0.8 अंक, 0.2 अंक, 0.6 अंक और 0.4 अंक ऊपर रही।

पूंजी सूचकांक और दक्षता सूचकांक गिरावट से वृद्धि की ओर चले गए। जनवरी की तुलना में इनमें क्रमशः 1.0 अंक और 1.3 अंक की वृद्धि हुई। लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का कारोबारी माहौल लगातार सुधर रहा है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News