Thursday, January 15, 2026

दूसरा वनडे: 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए डेरिल मिशेल, इस भारतीय गेंदबाज को सराहा


राजकोट, 14 जनवरी (आईएएनएस)। डेरिल मिशेल ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 117 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 11 चौकों के साथ नाबाद 131 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने मुकाबला 7 विकेट से जीतकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए डेरिल मिशेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। हालांकि, इस कीवी खिलाड़ी ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को सराहा है।

डेरिल मिशेल ने भारतीय सरजमीं पर मेजबान देश के खिलाफ पिछले 4 वनडे मुकाबलों में तीन बार शतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान 130 (127), 134 (119), 84 (71) और 131* (117) रन बनाए।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेरिल मिशेल ने मुकाबले के बाद कहा, “जीत दर्ज करके वाकई बहुत अच्छा लगता है। हम यहां पिछले कुछ वर्षों से नहीं जीत पाए थे, इसलिए यह जीत खास है। मैं अपने देश के लिए अपना काम करने का आनंद ले रहा हूं। मुझे न्यूजीलैंड के लिए खेलना बेहद पसंद है और जब भी मौका मिलता है, यह शानदार अहसास होता है।”

मिशेल ने साथी खिलाड़ी विल यंग की तारीफ में कहा, “जिनके साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रन जुटाए। उन्होंने कहा, यंगी (विल यंग) एक शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा लगता है। मैदान पर साथ खेलकर मजा आया। साझेदारी में बल्लेबाजी करना मजेदार रहा और बड़ी साझेदारी होना भी अच्छा लगा।”

कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 82 रन देकर 1 विकेट निकाला।

मिशेल ने कुलदीप यादव की तारीफ में कहा, “मुझे लगता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। वह गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं। उनके पास शानदार कौशल है। हमारे लिए जरूरी था परिस्थितियों को समझना और उनके अनुसार खुद को ढालना। हमें पता था कि उनकी गेंदबाजी आक्रमण की संतुलन में वह उनके लिए एक बड़ा हथियार होगा। इसलिए उन पर दबाव बनाने के तरीके ढूंढना जरूरी था। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।”

उन्होंने कहा, “टीम के सीनियर बल्लेबाज के तौर पर मेरा काम यही है कि एक बार सेट हो जाने के बाद मौके का पूरा फायदा उठाऊं और टीम को मैच जिताने में मदद करूं। इसलिए यह हमेशा अच्छा लगता है।”

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News