बुलंदशहर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें एक बदमाश घायल अवस्था में था। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पहासू रोड पर झमका के पास उस समय हुई, जब थाना खुर्जा नगर की पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश नदीम गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी हुजैफा मौके से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग अभियान चलाया और थोड़ी देर बाद दूसरे बदमाश हुजैफा को भी गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाश नदीम को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कबूल किया कि वे गोकशी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दो दिन पहले खुर्जा नगर क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने की जो घटना सामने आई थी, उसे भी इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पहले से ही थाना खुर्जा नगर में मुकदमा दर्ज है।
खुर्जा सीओ शोभित कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गोकशी की नीयत से ही पहासू रोड पर आम के बाग के पास घूम रहे थे और गौवंश की तलाश कर रहे थे। पुलिस से सामना होने पर उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक बाइक, रस्सी और छुरी बरामद की है। बरामद सामान से साफ है कि वे किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। पुलिस अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
–आईएएनएस
पीआईएम
