Monday, February 24, 2025

कोर्ट ने सूरज रेवन्ना को सौंपा सीआईडी को व भाई प्रज्वल न्यायिक हिरासत में


बेंगलुरु, 24 जून (आईएएनएस)। जनता दल (एस) एमएलसी सूरज रेवन्ना को सोमवार को पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता के यौन उत्पीड़न के मामले में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में सौंप दिया गया। उधर, उनके भाई व जद(एस) के पूर्व सांसद और सेक्स वीडियो मामले में मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वह पहले सीआईडी ​​की हिरासत में था।

प्रज्वल और सूरज पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं।

उनके माता-पिता, जद(एस) विधायक एचडी रेवन्ना और मां भवानी रेवन्ना जमानत पर बाहर हैं।

विधायक एचडी रेवन्ना को सेक्स वीडियो मामले से जुड़े अपहरण मामले में जेल में बंद थे।

42वें अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी (एसीएमएम) की अदालत ने दोनों मामलों में आदेश जारी किए।

पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता के साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोपी सूरज रेवन्ना को एक जुलाई तक आठ दिनों के लिए सीआईडी ​​की हिरासत में सौंप दिया गया है।

सरकार ने होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज उनके मामले को रविवार को सीआईडी ​​को सौंप दिया था।

सीआईडी ​​के तहत प्रज्वल रेवन्ना के मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सोमवार को उनकी हिरासत खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश किया था।

अदालत ने उन्हें आठ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में सौंप दिया है।

इस बीच, अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। मामले में 26 जुलाई को फैसला आ सकता है।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Related Articles

Latest News