Tuesday, March 18, 2025

चीन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते दो खिताब


बीज‍िंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 16 मार्च को समाप्त हो गई। पुरुष एकल स्टार श्यी यूछी और मिश्रित युगल जोड़ी क्वो शिनवा/ छेन फांगहुई ने चीनी टीम के लिए दो स्वर्ण पदक जीते।

15 मार्च को क्वो शिनवा/ छेन फांगहुई और फेंग यानजेई/वेई याशिन ने सेमीफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर, चीनी टीम ने मिश्रित युगल चैंपियनशिप को पहले ही सुरक्षित कर लिया है। 16 मार्च को फाइनल में क्वो शिनवा/ छेन फांगहुई ने अंततः जीत हासिल की और पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब जीता।

श्यी यूछी ने उसी दिन पुरुष एकल चैंपियनशिप पर हमला बोला और 7 साल बाद फिर से ऑल इंग्लैंड ओपन जीत लिया। श्यी यूछी ने खेल के बाद कहा कि उनका प्रतिद्वंद्वी बहुत अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप जीतना उनके लिए एक सकारात्मक उपलब्धि है और अगली प्रतियोगिता में वे फिर से शुरुआत करेंगे।

महिला एकल फाइनल में दक्षिण कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त एन से-यंग ने जीत हासिल की।

–आईएएनएस

सीबीटी/

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)


Related Articles

Latest News