Wednesday, September 18, 2024

चीन ने पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की


बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन पाकिस्तान में हुए आंतकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है और मृतकों के प्रति शोक प्रकट करता है।

उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अनेक आतंकवादी हमले हुए। आतंकियों ने बलूचिस्तान की अनेक जगहों में पाक सुरक्षा बल और पुलिस पर हमला किया, गाड़ियों को रोक कर बेगुनाह नागरिकों को मार डाला और सड़क तथा रेलवे जैसी बुनियादी संस्थापनों को बर्बाद किया।

सम्बंधित सवाल के जवाब में लिन च्येन ने कहा कि चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का डटकर विरोध करता है और पाकिस्तान द्वारा आंतकवाद विरोधी कार्रवाई चलाने, सामाजिक एकता और स्थिरता बनाए रखने तथा जन सुरक्षा का समर्थन जारी रखेगा। चीन पाकिस्तान के साथ आतंकवाद विरोधी सुरक्षा सहयोग मजबूत कर एक साथ क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News