Monday, February 24, 2025

कोटा रेलवे स्टेशन से अगवा हुआ बच्चा, पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज


कोटा, 7 मई (आईएएनएस)। कोटा रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को गोद में बच्चे को लेकर जाता हुआ देखा जा सकता है। हालांकि, इस फुटेज में शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने पिता के साथ कोटा रेलवे स्टेशन पर आया था। उसे आगरा फोर्ट ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था। बच्चे का पिता अपने बेटे को एक कुर्सी पर बैठा के टिकट लेने के लिए लाइन में लग गया और जब टिकट लेकर वापस आया तो बेटा गायब था।

पुलिस ने बताया को बेटे को गायब होने के बाद उसके पिता ने तलाश शुरू की लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी में कैद संदिग्ध की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

–आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी


Related Articles

Latest News