Sunday, February 23, 2025

South Africa के जॉर्ज शहर में निर्माणाधीन इमारत ढही, पांच की मौत; मलबे में दबे दर्जनों श्रम‍िकों का रेस्‍क्यू जारी

दक्षिण अफ्रीका के एक तटीय शहर में सोमवार को निर्माणाधीन बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर ढह जाने के बाद कंक्रीट के मलबे के नीचे 12 घंटे से अधिक समय तक दबे दर्जनों निर्माण श्रमिकों की तलाश में बचाव दल रात भर काम करते रहे। अधिकारियों ने मंगलवार तड़के कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है जबकि इमारत के मलबे में 49 कर्मचारी लापता हैं।

Related Articles

Latest News