Tuesday, April 29, 2025

40 वर्ष से अधिक की आयु के कर्मचारियों को छंटनी का सबसे अधिक खतरा : बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ


मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे के कहा कि बड़े पैमाने पर छंटनी के दौरान 40 वर्ष की आयु के कर्मचारी अधिक प्रभावित होते हैं, क्योंकि वे आमतौर पर सबसे अधिक वेतन अर्जित करते हैं।

देशपांडे के मुताबिक, कॉर्पोरेट जगत में यह एक बढ़ती हुई चिंता है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “जब बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली होती है, तो 40 की उम्र वाले लोग सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं, क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा वेतन मिलता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह ट्रेंड केवल भारत या फिर किसी एक देश में नहीं है, बल्कि यह ट्रेंड वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है। इसकी वजह आर्थिक अस्थिरता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल में वृद्धि होना है।

देशपांडे ने आगे कहा, “कंपनियां अब लागत कम करने और ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिसके कारण कई दौर की छंटनी हुई है।”

देशपांडे ने यह भी बताया कि जीवन के इस चरण में नौकरी खोना भावनात्मक और वित्तीय झटका हो सकता है।

देशपांडे ने आगे कहा, “40 की उम्र पार कर चुके लोगों को अकसर एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालनी पड़ती हैं। उनके बच्चे कॉलेज में हो सकते हैं, जिसके लिए उन्हें काफी वित्तीय सहायता की जरूरत होती है और उनके माता-पिता 70 या 80 की उम्र पार कर चुके होते हैं, जिन्हें चिकित्सा देखभाल और देखभाल की जरूरत होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “40 की उम्र में नौकरी छूटना आर्थिक और भावनात्मक रूप से बहुत बड़ा संकट है। इस उम्र में आपके ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं जिसमें ईएमआई, बच्चों की पढ़ाई और बूढ़े माता-पिता की देखभाल शामिल हैं।”

देशपांडे ने कहा, “यह जिम्मेदारियां किसी भी व्यक्ति की सेविंग्स को जल्दी से खत्म कर सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह वह समय है जब लोग उच्च प्रबंधन तक पहुंचने और अपने सुनहरे वेतन के वर्षों में प्रवेश करने की उम्मीद करते हैं। इसलिए, 40 की उम्र में नौकरी खोना आर्थिक और भावनात्मक दोनों रूप से बहुत बड़ी अस्थिरता पैदा कर सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रभावित कर्मचारियों के लिए ‘भावनात्मक और वित्तीय आपदा’ में बदल सकती हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/


Related Articles

Latest News