Saturday, September 14, 2024

बोआओ एशिया मंच की गोलमेज बैठक बैंकॉक में आयोजित


बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। बोआओ एशिया मंच ने 26 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गोलमेज बैठक आयोजित की, जिसका मुख्य विषय‘विश्व का भविष्यः एशिया का दृष्टिकोण’ था। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इस बैठक के आयोजन पर बधाई दी।

इस बैठक का उद्देश्य अगले महीने होने वाले यूएन भविष्य शिखर सम्मेलन को शक्ति प्रदान करना है। इस बैठक में एशियाई दृष्टि से वैश्विक चुनौतियों के निपटारे की योजनाओं पर विचार कर एशिया के विभिन्न देशों को यूएन वर्ष 2030 एजेंडा और सतत् विकास लक्ष्यों के कार्यांवयन के लिए बढ़ावा दिया गया।

बोआओ एशिया मंच के महासचिव च्यांग चुन ने कहा कि एशियाई देश विश्व मंच के केंद्र में हैं। हम पर वर्तमान में एशियाई आवाज बुलंद करने की जिम्मेदारी है।

यूएन महासभा के अध्यक्ष ने उद्घाटन समारोह पर वीडियो भाषण देकर समय पर आयोजित हुई इस बैठक की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बैठक वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अहम भूमिका निभाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News