नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ होली खेली। इस दौरान उन्होंने होली गीत गाकर समा बांधा। साथ ही देशवासियों को होली के पर्व की बधाई दी।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “होली का उत्साह दिल्ली के विश्वास और उत्साह को दर्शाता है। हमने विकास का मार्ग तैयार किया है और हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। जिस तरह आज लाल, पीला, हरा और नीला ये जीवंत रंग हमारे चेहरों पर सजते हैं, उसी तरह हम भी दिल्ली को विकास से सजाएंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं यही कामना करता हूं कि सभी लोगों की होली मंगलमय हो। होली का दूसरा नाम खुशियां हैं। मुझे लगता है कि जो रंगों को नहीं मानता है, वो होली के रंगों को देखकर तरसेगा, लेकिन मैं यही कहूंगा कि नहीं खेलने वालों तक रंगों की खुशबू पहुंचे। मैं सभी को होली की बधाई देता हूं।”
इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा कार्यालय में होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
सीएम रेखा गुप्ता ने होली के अवसर पर कहा, “दिल्ली की जनता को मेरी तरफ से होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। दिल्ली की नई छवि बनाने के लिए हमारी पूरी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेगी और जनता की सभी उम्मीदें पूरी की जाएंगी।”
–आईएएनएस
एफएम/केआर