मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कहते हैं कि सपने देखो और आगे बढ़ने की ठान लो तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में जुट जाती है। हरियाणा के मेवात जिले के छोटे से कस्बे पुन्हाना में जन्मे सलमान अली ने भी कुछ ऐसा ही सपना देखा। आज उनकी शानदार आवाज के जादू से हर कोई वाकिफ है।
उनकी मेहनत, लगन और अनोखी आवाज ने उन्हें इंडियन आइडल सीजन 10 का खिताब दिलाया। 14 जनवरी को उनका जन्मदिन है। सलमान अली का परिवार पीढ़ियों से संगीत से जुड़ा रहा है। उनके दादा अब्दुल शकूल आकाशवाणी में गजल गाते थे। परदादा से लेकर अब तक परिवार की आजीविका संगीत से चलती आई है। सलमान बचपन से ही परिवार चलाने के लिए जागरण और धार्मिक आयोजनों में गाते थे। इन गायन से मिलने वाली छोटी-मोटी कमाई से घर का गुजारा चलता था, लेकिन सलमान के मन में बड़ा सपना था अपनी आवाज को सही मंच पर पहुंचाना।
साल 2011 में उन्हें पहला बड़ा मौका मिला और उन्होंने जी टीवी के शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में हिस्सा लिया और पहले रनर-अप बने। इस शो ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। हरियाणा सरकार ने उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए 21 लाख रुपए का इनाम दिया। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 10वें सीजन में एंट्री की। 10वें सीजन में जज नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और अनु मलिक थे, जिनके सामने उन्होंने कई यादगार परफॉर्मेंस दीं। खास तौर पर उनका गाना ‘सजदा’ लोगों के दिलों में बस गया।
फाइनल राउंड में सलमान के साथ नितिन कुमार, विभोर पराशर, अंकुश भारद्वाज और नीलांजना रे थे, लेकिन अपनी मधुर और भावपूर्ण आवाज से सलमान ने सभी को पीछे छोड़ दिया और खिताब अपने नाम किया। अंकुश भारद्वाज दूसरे स्थान पर और नीलांजना रे दूसरे रनर-अप बने।
सलमान अली की गायकी में पाकिस्तानी कव्वाल उस्ताद नुसरत फतेह अली खान का गहरा असर दिखता है। उनकी आवाज में सूफियाना रंग और गहराई है। इंडियन आइडल जीतने से पहले ही उन्होंने टीवी सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ के थीम गाने में अपनी आवाज दी थी। जीत के बाद उन्होंने फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रचार गाने ‘सब बधिया है’ में भी एक छोटा हिस्सा गाया, जिसके म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक थे।
आज सलमान अली इंडस्ट्री में सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो छोटे शहरों और गांवों से आते हैं। मजबूरी में शुरू हुआ उनका शौक आज एक चमकती पहचान बन चुका है।
–आईएएनएस
एमटी/डीकेपी
