संस्कृत प्रश्न में इस्लाम धर्म से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर बिहार में सियायत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू-मुसलमान नहीं करता हूं। जब तक सनातन पर प्रहार होगा तब तक अगर मेरे शरीर में अगर एक बूंद भी खून रहेगा तो मैं प्रहार करता रहूंगा। उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का नाम लेकर उन्हें यह बातें कही। चाहे मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन हो, या शिवलिंग का तोड़ने का मामला हो, यहां (बिहार) तो लग रहा है कि इस्लामिक स्टेट की तरह हमलोग जी रहे हैं।