Tuesday, January 27, 2026

आधुनिक महानगर के रूप में पेइचिंग : औद्योगिक और तकनीकी प्रगति की दिशा में नया कदम


बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पेइचिंग एक आधुनिक राजधानी महानगरीय क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। वर्ष 2026 में शहर औद्योगिक क्लस्टरों के समन्वित विकास को सशक्त बनाने और बुद्धिमान कनेक्टेड नई ऊर्जा वाहनों जैसे उन्नत विनिर्माण क्लस्टरों के विस्तार पर विशेष बल देगा।

पेइचिंग नगर जन कांग्रेस के 16वें अधिवेशन के चौथे सत्र की शुरुआत 25 जनवरी को हुई। अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पेइचिंग के मेयर यिन योंग ने कहा कि शहर औद्योगिक क्लस्टरों के समन्वित विकास को और मजबूत करेगा तथा पेइचिंग-थ्येनचिन-हेबेई अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र के निर्माण को प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों की क्षमता और उनके व्यावहारिक उपयोग का अनुपात लगातार बेहतर बनाया जाएगा, ताकि पेइचिंग को एक वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।

इसके साथ ही, बुद्धिमान कनेक्टेड नई ऊर्जा वाहनों सहित उन्नत विनिर्माण क्लस्टरों को विकसित कर औद्योगिक संरचना में नई गति लाई जाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News