Monday, February 24, 2025

100 धुनों से गुजरने के बाद 'रुसलान' के लिए आयुष शर्मा को मिला सिग्नेचर साउंड


मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। सलमान खान के बहनोई एक्‍टर आयुष शर्मा जल्‍द ही अपकमिंग फिल्‍म ‘रुसलान’ में दिखाई देंगे। इन दिनों वह इसकी तैयारियों में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने फिल्‍म के निर्देशक करण भूटानी और निर्माता केके. राधामोहन के साथ मिलकर सौ से अधिक धुनों पर काम किया, इसके बाद फिल्म के लिए एक धुन फाइनल की।

फिल्म के सिग्नेचर साउंड के लिए धुन की एक यूनिक क्वालिटी जरूरी थी।

फिल्‍म के लिए सौ धुनों के बीच से एक धुन को चुना गया, जिसने इसमें इमोशनल टच दिया, और ‘रुसलान’ के सार से जुड़ गई। टीम में इसको लेकर उत्साह रहा। यह धुन फिल्‍म के टीजर की धड़कन बनकर उभरी।

इसके बारे में बात करते हुए एक्‍टर आयुष ने कहा, ”मैं ‘शोले’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों की सिग्नेचर साउंड से मंत्रमुग्ध था, जो आज भी याद रखी जाती है, क्‍योंकि एक सीटी की धुन आपको दूसरी दुनिया की सैर कराती है। ‘रुसलान’ के लिए भी हम इसी तरह की जादू की तलाश में थे।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”लगभग 100 से 150 धुनों पर काम करने के बाद आखिरकार हमें अपनी खास धुन मिल ही गई। यह धुन उसी पुराने आकर्षण के साथ आपको सुनाई देेेेगी, जिसे हर कोई पसंद करेगा। यह लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करेगी।”

करण एल. बुटानी द्वारा निर्देशित और श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फिल्‍म में सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी हैं। यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Related Articles

Latest News